थाना समाधान दिवस में निपटा होली का विवाद
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 February, 2021 22:53
- 512

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 27/02/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
थाना समाधान दिवस में निपटा होली का विवाद
कौशाम्बी। कोखराज थाना समाधान दिवस में चार शिकायत प्राप्त हुई जिसमे मौके पर एक शिकायत को निपटाया गया फरियादी भइया लाल, बरमदीन पटेल जिनकें घर के पास होली जलाकर गांव की अराजकतत्वों द्वारा शिकायत कर्ताओं के घर जलाने का प्रयास करने की साजिश रची गई है इस मामले को सुनकर थाना समाधान दिवस में निस्तारण कराया गया है इसी तरह राजेश त्रिपाठी व जफर हसन ने रास्ते के विवाद के मामले की तहरीर जमीनी विवाद के मामले में राजस्व निरीक्षकों को शिकायती पत्र देकर मौके पर जाकर समाधान करने का निर्देश दिया गया है थाना समाधान दिवस के मौके पर कानून गो रियाज अहमद,व उपनिरीक्षक,लेखपाल अमर सिंह पटेल धर्म राज अनुराधा मदन सिंह दिलीप सिंह, सुमित कुमार अमृत सिंह बसंत लाल गुप्ता, सुरेश मिश्रा, अमन सहित इलाके के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments