तीन चोरों को सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 20 August, 2020 16:37
 - 1957
 
                                                            crime news, apardh samachar
praksah prbhaw news
लखनऊ।
ब्यूरो , शारिक
तीन चोरों को सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बांस की दुकान से तीन शातिर चोरों को सम्मान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू उर्फ़ शिवा, अभिषेक गौतम टेनी गुप्ता यह तीनों ही सआदतगंज निवासी है , गैंग बनाकर दिनभर घरों की रेकी करते थे तथा रात में मौका मिलते ही उन घरों से माल के साथ हाथ साफ कर देते थे।
गुरुवार को पुलिस जब चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनको गाड़ी के साथ पास ही एक बांस की दूकान पर रोक लिया। जब इनकी तलासी ली गई तब इन तीनों के पास से पायल, अंगूठी, चैन व नगद ₹13000 बरामद हुए।
 इनके पास से एक यूपी 32 बीक्यू 9305 गाड़ी भी बरामद हुई है चेकिंग के समय कागजात मांगने पर यह दिखा नहीं सके पुलिस  इस गाड़ी को सीज कर दी है। 
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments