फिल्मी अंदाज में हुए कार चेज़ के बाद कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी का भाई और शातिर अपराधी सहदेव भाटी दिल्ली के मयूर विहार से गिरफ्तार
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 17 August, 2020 21:25
 - 2603
 
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
फिल्मी अंदाज में हुए कार चेज़ के बाद कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी का भाई और शातिर अपराधी सहदेव भाटी दिल्ली के मयूर विहार से गिरफ्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी को एसओजी और थाना सूरजपुर पुलिस मयूर विहार फेज वन शशि गार्डन क्षेत्र में गिरफ्तार करने में सफल रही है सहदेव भाटी पर एक ट्रांसपोर्टर से 45 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी और वह फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है की सहदेव भाटी शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई संगीन धाराओं में कुल 18 मुकदमें दर्ज हैं।
एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक ट्रांसपोर्टर ने 45 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा सूरजपुर थाने में सहदेव भाटी पर दर्ज कराया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी और वह फरार चल रहा था। इसी सिलसिले में एसओजी और थाना सूरजपुर पुलिस को सहदेव के गांव घंगोला में होने की जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई थी लेकिन छापेमारी की भनक मिलने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ, फिर पुलिस और सहदेव के बीच फिल्मी अंदाज में चेज़ हुआ और दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में पुलिस टीम ने घेर कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित ने जून में ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगी थी। इस मामले में आरोपित लोकेश व नागेश को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
इससे पहले सुंदर भाटी के गिरोह के दो बदमाशों की थाना सूरजपुर पुलिस से 16 जुलाई की रात को मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें पुलिस की गोलियों से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक बदमाश 50 हजार रुपये का जबकि दूसरा बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी था। इन पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जन भर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम योगेश उर्फ कारतूस और कपिल भाटी था।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments