जनपद में सेनेटाइजेशन साफ सफाई का कार्य
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 May, 2021 20:36
- 2590

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
जनपद में सेनेटाइजेशन साफ सफाई का कार्य
रायबरेली-नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा शहर रायबरेली सहित दूरदराज क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई व स्वच्छता का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।
करोना कर्फ्यू लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका/नगर पंचायतो मैं सैनिटाइजेशन व साफ सफाई का कार्य जनपद रायबरेली में बस्तेपुर, गोरा बाजार, नेहरू नगर, इंदिरा नगर आदि में कोविड-19 संक्रमण से बचाव में सभासदों का भी सहयोग बढ़ चढ़ कर रहा है। सभासद पूनम तिवारी, एसपी सिंह, धर्मेंद्र द्विवेदी, इसरार अहमद, आनंद, कपिल, अमरनाथ तिवारी, राजेंद्र बहादुर सिंह, विनोद कुमार, सारिका, कंचन, सत्येश, स्नेहलता त्रिवेदी, प्रिया सरोज, मोहित, साबिर आदि ने अपने घरों अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन साफ सफाई स्वच्छता आदि की।
नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव यो बालमुकुंद सभासद पूनम तिवारी में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन, फागिंग आदि कराया वहीं मास्क जरूरी, घरों से बाहर अनावश्यक ना निकले, लॉक डाउन का पालन करने का भी संदेश दिया।
सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन के दौरान जनपद वासियों ने अपने को घरों में रहकर लॉकडाउन पालन किया। रेलवे स्टेशन पर सांय व फिरोज गांधी से जेल रोड, डीह, मुंशीगंज डलमऊ बछरावां लालगंज मैं आवाजाही कम दिखी। कोरोना टीकाकरण व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Comments