समाधान दिवस के अवसर पर डीएम और एसपी थाना सरांय आकिल पहुंचकर लिया जायजा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 February, 2021 22:32
- 526

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 27/02/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
समाधान दिवस के अवसर पर डीएम और एसपी थाना सरांय आकिल पहुंचकर लिया जायजा
कौशाम्बी: जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने थाना सराय आकिल पहुंचकर जन समस्याओं की सुनवाई की। समाधान दिवस के अवसर पर सरांय आकिल थाने से .03 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें .02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक है कि शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट भी हो। उन्होंने राजस्व से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तथा मौका मुआयना करते हुए शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है।
Comments