तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा मौके पर हुई मौत
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 31 August, 2020 21:56
 - 2233
 
                                                            Prakash prabhaw news
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा मौके पर हुई मौत
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। 
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहनलाल गंज जी.डी. शुक्ला ने बताया कि कौशल किशोर पाल पुत्र खुशीराम निवासी चुरहिया थाना गोसाईगंज लखनऊ ने थाने पर तहरीर दी है कि उनके साढ़ू का लड़का रवि शंकर पुत्र सूरज कुमार निवासी ग्राम शेरपुर लवल थाना निगोहां जनपद लखनऊ जो मोटरसाइकिल से उनके घर से मोहनलालगंज आ रहा था, को जैसे ही वह खुजौली चौराहे से पहले प्रधान मार्केट के सामने पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे रविशंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल सहित गिर गया जिससे सिर में गंभीर चोट आई।
इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने बताया कि मृतक के मौसा कौशल किशोर की तहरीर पर धारा 279, 304A के तहत मुकदमा दर्ज कर मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments