एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर पेप्सी में जहर डालकर पिलाने का लगाया आरोप
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 April, 2021 21:14
- 2780

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर पेप्सी में जहर डालकर पिलाने का आरोप
रायबरेली-आज की राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि, वोटो की लालच में किसी की हत्या कर विपक्षी प्रत्याशी को फसाने के लिए लोग चूकते नहीं है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला थाना बछंरावा क्षेत्र के गांव हरदोई में कल घटित हुआ, जबकि प्रधानी का चुनाव लड़ा रहे एक प्रत्याशी के समर्थकों ने 13 वर्षीय लड़कों को जहर पिला दिया, और कहा कि, बयान में वह दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर आरोप लगा दे कि, उन्होंने धोखे से उन्हें जहर पिला दिया है। यह तो डॉक्टरों की मेहनत और ऊपर वाले की रहमत का नतीजा है कि, लड़का बच गया। यह चौंकाने वाला मामला हरदोई गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार कुर्मी का 13 वर्षीय लड़का विकास गांव में प्रधानी के पद पर खड़े एक प्रत्याशी के चुनावी पोस्टर चिपकाने के काम के लिए ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से काम कर रहा था।
आरोप है कि, रात को लगभग 9, 10 बजे अमित पुत्र देवेंद्र ने घर पर उसको बुलाया और अपने साथियों बहेलिया, अभय नेता, गोपाल पुत्र इंद्र राज तथा रमेश पुत्र नन्हू वहां पर बैठे हुए थे। पांचों ने लड़के को पेप्सी पीने का आग्रह किया और लड़के को अमित ने पेप्सी की बोतल थमा दी, और वह गटागट पी गया। बताते हैं कि, पेप्सी पीने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन इसे सामान्य बीमारी समझ कर पहले तो गांव में इलाज कराया, हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी बछरावां ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार होता ना देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों की कड़ी मशक्कत के बाद विकास की जान तो बच गई, लेकिन होश आने पर उसने बताया कि, गांव के अमित कुमार के अलावा बहेलिया, अभय नेता, गोपाल तथा राजेश ने उसे उसे बुलाकर पेप्सी में जहर मिलाकर पिला दिया है। जबकि विकास के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है, कि यह षड्यंत्र पांचों अभियुक्तों ने इस दुर्भावना के साथ उनके लड़के को पेप्सी में जहर पिलाने की साजिश की थी, यदि लड़के को कुछ हो जाए तो इसका आरोप दूसरे प्रधानी के उम्मीदवार जिसका समर्थन निवर्तमान प्रधान आलोक चौधरी कर रहे हैं, उनके ऊपर मढ़ दिया जाए। ताकि चुनाव में आलोक चौधरी के प्रत्याशी के ऊपर इल्जाम लगाकर उन्हें फसाया और हराया जा सके।
अखिलेश की तहरीर पर बछरावां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि, मामले की विवेचना कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस मामले को लेकर हरदोई गांव सहित आसपास के इलाकों में चर्चा छिड़ी है कि, वोटों की खातिर वोट के सौदागर कितनी बड़ी नीचता कर जाए, उसकी कोई सीमा नहीं है।
Comments