ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित शिक्षिका ने दम तोड़ा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2021 22:26
- 590

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 25/04/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित शिक्षिका ने दम तोड़ा
- प्रयागराज के निजी अस्पताल में कराया जा रहा था इलाज
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत चमरूपुर ग्राम स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में नियुक्त शिक्षिका ने प्रयागराज के एक अस्पताल में शनिवार को दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन शिक्षिका को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा सका जिस वजह से उनकी मौत हो गई। नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित लखनलाल कॉलोनी में रहने वाले रमेश चंद्र बाजपेई की बेटी महिला चमरूपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। पिछले दिनों वह कोरोना संक्रमित हुई तो परिवार के लोग प्रयागराज के रामबाग स्थित एक निजी अस्पताल के में इलाज कराने ले गए। परिवार के लोगों की माने तो शनिवार को शिक्षिका को सांस लेने में दिक्कत बड़ी तो अस्पताल के चिकित्सक ऑक्सीजन खोजने लगे। आरोप है कि ऑक्सीजन के अभाव में शिक्षिका ने दम तोड़ दिया।
Comments