मारपीट का लाइव वीडियो वायरल

मारपीट का लाइव वीडियो वायरल

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



मारपीट का लाइव वीडियो वायरल




रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के मुरेठी गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब घर के पास रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर परिवार के ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पक्ष ने परिवार के ही लोगोंं पर आरोप लगाया है कि घर के पास गाड़ी खड़ी कर दी थी। जिसे लेकर कई बार विवाद हो चुका है। एक बार फिर जब इसी मामले को लेकर बहस हुई। तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।फिर आमने सामने आ गए।देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया।जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे, तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर मेडिकल के लिए भेज दिया है। जिसमेंं दोनों पक्षों से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंं। जहांं पुलिस नेे दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया। एक तरफ सेे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी तरफ सेेे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं सीओ अशोक सिंह के द्वारा बताया जा रहा है गाड़ी खड़ी करने को लेकर परिवार के ही लोग हैं। मारपीट किए थे। मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों से तहरीर दी गई है। जिसमें एक पक्ष से 9 लोग वहीं दूसरे पक्ष से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट के दौरान घायल हुए लोगों का इलाज कराया जा रहा है। और आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *