हरिद्वार कुम्भ से आने वाले लोगों पर रखे नजर प्रशासन को दे उनकी पहचान व अन्य जानकारी
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 April, 2021 18:02
- 2263

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
हरिद्वार कुम्भ से आने वाले लोगों पर रखे नजर प्रशासन को दे उनकी पहचान व अन्य जानकारी
खाद्य सामग्री व आक्सीजन सेलेण्डरों को स्टोर करने व काला बाजारी करने व कराने वालों पर होगी जेल: वैभव
जनपद में आक्सीजन सेलेण्डरो व जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी नही: डीएम
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा है कि जनपद के बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार कुम्भ मेलें में स्नान पूजा पाठ आदि करने गये है जो अब जनपद में वापस आये है या आ रहे है कोविड-19 संक्रमण की दुसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी सभी लोगों पर सर्तक नजर रखते हुए उनकी पहचान, परिचय, आदि की जानकारी प्रशासन व कन्ट्रोल रूम में दें। उन्होंने हरिद्वार कुम्भ मेले में गये श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपनी जानकारी जनपद में पहचान आदि जानकारी देते हुए उपलब्ध करवा दें। 7 दिन होम आइसोलेशन में रहे एंटीजेन, आरटीपीसीआर आदि टेस्ट करवा ले यदि पाजीटिव आते है तो अपना इलाज करवा लें। कोरोना से घबराये व डरे नही। कोरोना से बचाव जागरूकता कोविड वैक्सीनेशन आदि से इलाज सम्भव है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बचत भवन की बैठक करते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता को भी निर्देश दिये है कि जनपद में विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी व्यापारी दवा, खाद्य सामग्री आदि मूलभूत सुविधाए का स्टाक जमा करता है या समान को महगा बेचता है उसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित व्यापारी के विरूद्ध को कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही अध्यक्ष भी जिम्मेदार होगा। उन्होनंे जनपद में आक्सीजन सप्लायर अमित दुबे सहित अन्य इससे जुड़े लोगों को चेताया कि यदि किसी के द्वारा आक्सीजन घरों व अन्य जगहों पर स्टोर किया जा रहा है या जीवन रक्षक आक्सीजन सेलेण्डरों को दोगुना बेचा जा रहा है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही जेल भेजने के साथ ही अन्य कार्यवाही भी की जाएगी। सेलेण्डर विक्रेता के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सेलेण्डर सप्लायर को निर्देश दिये कि आक्सीजन अस्पताल के लिए है निजी घरों के लिए नही है जिन लोगों ने आक्सीजन सेलेण्डर व्यक्तिगत तौर से लिया गया है तो उनकी सूची उपलब्ध कराये ताकि उनसे सेलेण्डर लेने के साथ ही यदि उसको घर में आक्सीजन दी जा रही है तो उसे शीघ्र ही कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया जाए। जनपद में आक्सीजन सेलेण्डरों व जीवन रक्षक दवाओं आदि की कोई कमी नही है किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो प्रशासन के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम को जानकारी दें।
Comments