प्रदेश में कब तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू ? कब से चलेंगे ऑनलाइन क्लासेस?

प्रदेश में कब तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू ? कब से चलेंगे ऑनलाइन क्लासेस?

 प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना कोरोना की रोकथाम के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और उसी मेहनत का नतीजा है कि आज कोरोना के मरीज काफी हद तक कम हो गए हैं।

आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू सोमवार 24 मई की सुबह 7 बजे तक होगा । पहले यह 17 मई सोमवार कि सुबह 7:00 बजे तक की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 3 माह के लिए प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा।

इस प्रकार, प्रति यूनिट 5 किलो फ्री खाद्यान्न जरूरतमन्दों को मिलेगा। इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या को फायदा होगा।  

मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों को एक माह के लिए 1,000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। इससे लगभग 1 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमन्दों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था जारी रखी जाए। आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को यथावत संचालित किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा को छोड़कर, अन्य सभी स्तर की शिक्षण संस्थाओं में 20 मई, 2021 से ऑनलाइन क्लास का संचालन प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 02 योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

दुर्घटना में दुर्भाग्यवश किसी श्रमिक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता हो जाने पर 2 लाख रुपए के सुरक्षा बीमा कवर तथा 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था इन योजनाओं के माध्यम से की गई है।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *