हाथों व पैरों से लाचार युवक को ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों से शौचालय व दिब्यांग साइकिल की मांग
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 August, 2020 21:35
- 2066

prakash prabhaw news
महमूदाबाद , सीतापुर।
हाथों व पैरों से लाचार युवक को ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों से शौचालय व दिब्यांग साइकिल की मांग।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत मोहमदपुर पुर कलां गांव में अपने शरीर के अंगों से पीड़ित पंकज कुमार अपने हाथों व पैरों से चलने फिरने में लाचार है। और वह अपनी माता की मदद से शौच के लिए आता जाता है।
जिससे उसे काफी समस्याओं का सामना कर शौच के लिए जाना पड़ता है। और पीड़ित परिवार का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से शौचालय बनवाने के लिए कहे है।लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारियों की तरफ से कोई भी मदद नही मिल पा रही है।
इसलिए पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से शौचालय व दिव्यांग साइकिल सहित कई अन्य सरकार के द्वारा गरीब व पात्र लोगो को दी जाने वाली योजनाओं के लाभ को पाने के लिए अपनी मांग मीडिया के सामने रखी है। और जब पीड़ित परिवार से बात की जा रही थी।
तभी वही पर मौजूद संजय का कहना है कि मेरा आवास तो बन गया था।लेकिन मेरा शौचालय अभी नही बन पाया है।और यह भी बताया है कि जब ग्राम प्रधान से शौचालय के सम्बंध में बात करते है ।तो ग्राम प्रधान ने शौचालय का पैसा जल्द आने की बात कह कर मेरी बात को टाल देते है। इसी तरह से लगभग तीन वर्ष होते जा रहे है। लेकिन मेरे शौचालय का रुपया अभी तक मुझे नही मिल पाया है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments