हीरो एजेंसी में बीती रात हुई चोरी, नगदी समेत कीमती सामान पार
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 March, 2021 23:04
- 919

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 04/03/2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
हीरो एजेंसी में बीती रात हुई चोरी, नगदी समेत कीमती सामान पार
सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद, पुलिस तत्परता से चोर की तलाश में जुटी
कौशाम्बी। सैनी थाना अंतर्गत नगर पंचायत अजुहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओम साईं मोटर्स एजेंसी में बीती रात जंगला को धारदार आरी ब्लेड से काटकर अज्ञात चोर ग्राउंड फ्लोर में घुस गया। अज्ञात चोर कीमती पार्ट्स भरकर सीढ़ियों के रास्ते से शोरूम में प्रवेश कर एक लैपटॉप, डेस्क में रखा ₹11000 नगदी सहित लेकर फरार हो गया। चोर की सारी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। योगेश केसरवानी पुत्र रामप्रकाश केसरवानी तथा पवन अग्रहरि पुत्र रमेश चंद्र अग्रहरि दोनों एजेंसी के पार्टनर हैं। योगेश केसरवानी ने बताया कि चोरों ने एक लैपटॉप रुपए 11000 नदी नगदी सहित कीमती पार्ट्स चोरों ने पार कर दिया है साथ ही तोड़फोड़ भी की गई है। चोरी की लिखित सूचना पुलिस चौकी अजुहा में दे दी गई है।
चोरी की घटना के बारे में उप निरीक्षक मनोज कुमार राय का कहना है कि चोर कितना भी शातिर दिमाग का हो लेकिन पुलिस के शिकंजे से बचकर भाग नहीं पाएगा।
Comments