88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नेमीषारण में बन रहा है अद्भुत गौ संरक्षण केंद्र-डॉक्टर यशवंत कुमार मैथिली
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 April, 2021 17:41
- 1266

88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नेमीषारण में बन रहा है अद्भुत गौ संरक्षण केंद्र-डॉक्टर यशवंत कुमार मैथिली
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
तिलहर शाहजहांपुर राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिल लगातार गोवंश बचाने का प्रयास कर रहे है इसके बावजूद भी गोवंश की सुरक्षा नहीं हो पा रही इसी को देखते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ शाहजहांपुर तिलहर के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिली ने दृढ़ संकल्प लिया उन्होंने कहा कि गोवंश सुरक्षित हो सकता अगर गोवंश दुधारू हो जाए तो क्योंकि इसका एक कारण दूध कम देना भी है हांलाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इसके प्रयासरत रहे हैं गौशाला को भी काफी धन आवंटन कर रहे हैं परंतु अधिकांश अधिकार गोवंश गौशाला पर रुपए ना खर्च करके रुपए का दुरुपयोग कर रहे हैं देखा जाए तो जनप्रतिनिधि भी गोवंश बचाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं सबसे बड़ा सवाल है की सरकार गोवंश के लिए पैसा भी खर्च कर रही है पर वो पैसा गोवंश पर नहीं लगता इसलिए सरकार भी पूर्णत विफल नजर आती दिख रही है इस दुर्दशा को देखते हुए स्वामी पद्मनाभ जी महाराज के आशीर्वाद और गोवंश को देखते हुए तपोभूमि नेमीशरण में सुंदर गोपाल गौशाला एवं गौ संवर्धन केंद्र की स्थापना करवा रहे हैं वे यहीं से गोवंश को दुधारू बनाने का कार्य भी करेंगे इसी के साथ संपूर्ण प्रदेश और देश में इस कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा तभी गोवंश सुरक्षित हो पाएगा जब गोवंश दुधारू हो जाएगा तो किसान अपने घरों पर गोवंश की सेवा भी करेंगे जिससे गौरक्षा फसल सुरक्षा किसान रक्षा एवं दुग्ध क्रांति आ जाएगी जब गोवंश सुरक्षित होगा तभी हम आप सुरक्षित रहेंगे अन्यथा जनता को लगातार कोरोना जैसी महामारी प्रताड़ित करती रहेगी।
Comments