डीएम ने किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में वाद विवाद, श्लोगन, व्यूज प्रतियोगिताओं के 18 विजेता छात्र-छात्राओं किया सम्मानित
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 March, 2021 20:33
- 2619

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बचत भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राजर्षि रामफल सिंह वैदिक इण्टर कालेज तथा नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अन्तर्गत वाद विवाद, श्लोगन, व्यूज प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 18 विजेता/प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा जनपद में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के आयोजन के द्वारा बच्चो को लाभ प्रदान हुआ। जिससे बच्चों को किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों को किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं के लिए जनपद में स्थापित क्लीनिक में भेजा जाये जिससे अधिक से अधिक बच्चो को लाभ प्रदान हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया गया कि जनपद में दो क्लीनिक स्थापित है जहा परामर्शदाता द्वारा किशोर-किशोरियों को परामर्श दिया जाता है तथा माह में 8 दिन आउटरीच एक्टीविटी का आयोजन भी किया जाता है। जिससे किशोर-किशोरियों को लाभ प्रदान किया जाता है।
इस मौके पर जिला सूचान विभाग के बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एन0के0 श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक डा0 रेनू चैधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दिलीप सिंह, डा0 ए0के0 चैधरी, डा0 खालिद रिजवान, डी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम0, डैम, डी0आई0सी0 मैनेजर नीतेश जायसवाल, अर्बन को-आर्डीनेटर विनय पाण्डेय तथा जनपद के समस्त ब्लास्तरीय अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, डी0 अस्थाना, विजय कुमार राय व ममता आदि मौजूद थे।
Comments