डाकघर की तिजोरी तोड़कर ढाई लाख रुपए की हुई चोरी

डाकघर की तिजोरी तोड़कर  ढाई लाख रुपए की हुई चोरी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 10/03/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


डाकघर की तिजोरी तोड़कर  ढाई लाख रुपए की हुई चोरी


- पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे 

पुलिस अधीक्षक



कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बा में इन दिनों लगातार चोरियों की घटनाओं से नगरवासी दहशत के साए में जी रहे हैं। बीती रात पोस्ट ऑफिस के भरवारी शाखा के मुख्य चैनर का ताला तोड़कर चोर डाक घर के अंदर घुस गए और डाक घर की तिजोरी को चोर चाहर दीवारी के बाहर उठा ले गए। डाकघर की तिजोरी सरकारी रकम से भरी थी। चोरों ने तिजोरी तोड़ दिया और तिजोरी में रखा 2 लाख 56 हजार 950 रुपए चोरों ने पार कर दिया है। डाकघर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही महकमे सहित कस्बे में हड़कंप मच गया। डाकघर के आला अधिकारियों समेत पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना की बारीकी से जांच पड़ताल किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक डाक घर में चोरी की घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। इसके पहले 2 महीने के बीच में भरवारी कस्बे में आधा दर्जन से अधिक चोरी लूट की घटनाएं हो चुकी है। किसी घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। चौकी इंचार्ज की सुस्ती के चलते जहां चोरों के हौसले बुलंद है वही नगरवासी दहशत के साए में जी रहे हैं। सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा के लिए चौकीदारों की तैनाती होती है लेकिन भरवारी डाकघर में 6 महीने पहले चौकीदार सेवानिवृत्त हो चुका है। चौकीदार के सेवानिवृत्त होने के बाद नए चौकीदार की तैनाती डाकघर के अधिकारियों ने नहीं की है। मंगलवार की शाम को ताला बन्दकर डाकघर के कर्मचारी घर चले गए थे, जब बुधवार की सुबह डाकघर के कर्मी कार्यालय पहुंचे तो देखा मुख्य गेट का ताला टूटा था। अंदर कर्मचारी पहुंचे तो देखा की डाकघर की तिजोरी गायब थी। तिजोरी के गायब होने की जानकारी मिलते ही पूरे डाकघर में हड़कम्प मच गया और डाकघर कर्मियों ने मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को गई। सूचना पाकर मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ पहुंचे हैं। डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि जिस तिजोरी को तोड़कर चोर रकम उठा ले गए हैं उसमें 2 लाख 56 हजार 950 रुपए मौजूद थे जो गायब हैं। भरवारी नगर क्षेत्र में बीते एक माह में अगर चोरी की घटना पर चर्चा की जाए तो पहली घटना लूट की है, जिसमे 85 हज़ार रुपए दिन दहाड़े लूटकर एक महिला को मार पीटकर बदमाशों ने घायल कर दिया था। दूसरी घटना मेहता रोड में बरम बाबा के मंदिर से कैश बॉक्स में रखा पंद्रह हजार रुपए चोर उठा ले गए हैं। तीसरी घटना गुड्डन गैस के घर की है उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोर ले उड़े। चौथी घटना डॉ धर्मेन्द्र मौर्या के घर की है उनके घर के बाहर से बाइक चोर ले उड़े। पांचवी घटना राकेश अरोरा के सुने घर को चोर निशाना बनाते हुए लगभग 06 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया l इसके बाद यूनियन बैंक भरवारी से पचीस हज़ार रुपए निकाल कर जा रहे बैंक ग्राहक को दिन दहाड़े लूटकर बदमाशो का फरार हो जाना यह किसी बड़ी चुनौती से पुलिस के लिए कम नही है l लेकिन इन घटनाओं का खुलासा भरवारी चौकी पुलिस नहीं कर सकी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासी दहशत के साए में जी रहे हैं और नगर वासियों का कहना है कि वर्तमान चौकी इंचार्ज से अच्छे तो पूर्व के चौकी इंचार्ज थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *