कोविड प्रोटोकाॅल के तहत होगी मतगणना
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 May, 2021 22:08
- 2676

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
कोविड प्रोटोकाॅल के तहत होगी मतगणना
समस्त मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहेगे पुख्ता इंतजाम
रायबरेली-जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को 2 मई 2021 को होने वाली मतगणना से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश देने के साथ ही सभी निर्धारित स्थानों के मतगणना केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वैरीकेटिंग, बिजली पानी, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, एनाउंसमेंट के लिए स्पीकर की व्यवस्था, फागिंग सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। मतगणना केन्द्रों पर नियंत्रण कक्ष तथा मीडिया बन्धुओं के लिए बैठने आदि की व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त रखी जाए। मीडिया बन्धुओं को मतगणना स्थल निकट नियंत्रण कक्ष में ही रहना है।
कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना केन्द्रों के बाहर कोरोना कफ्यू का पालन कराते हुए भीड़ किसी भी दशा में में न इक्ठ्ठा होने पाये। जिस व्यक्ति को कोविड-19 लक्षण जैसे बुखार, जुखाम आदि हो उसे मतगणना स्थलों में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। विजय जुलूस निकले पर पूर्णिता प्रतिबन्धित किया गया हैं। कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजय जुलूस नही निकालेगा। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम किये गये है। समस्त केन्द्रों पर मेडिकल हेल्पडेस्क व्यवस्था पूरी तरह से सक्रिय रहे। यदि किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी हो तो एकीकत कमान्ड एवं कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 05352701701, 05352701702, 05352701703, 05352208145, 05352203214, 05352203320, एवं 94532748340, 9532511074, 9532647079, 9532856705 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
Comments