चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग में महिला की मौत, युवती घायल।

चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग में महिला की मौत, युवती घायल।

ppn news

आजमगढ़

5, May, 2012

चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग में महिला की मौत, युवती घायल।

मौके पर पुलिस अधिकारियों संग फोर्स तैनात।

चुनाव व मतगणना सकुशल संपन्न कराने के बाद पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती इसके बाद की स्थिति को संभालने की हो रही है। आजमगढ़ जिले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद में दो दिन पूर्व हुए बवाल व कल जहानागंज में हुए बवाल के बाद बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर में चुनावी रंजिश में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि एक अन्य युवती गोली लगने से घायल हो गई, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई।

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर में चुनावी रंजिश में महिला की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स संग वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये। बताया गया कि इसहाकपुर के राजभर बस्ती में अशोक व रामअवध राजभर दोनों पक्षों से लोग प्रधानी का चुनाव लड़े थे। अशोक पक्ष को जीत मिली, इसके बाद बस्ती में तनाव का भी माहौल था।

इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, आरोप है कि अशोक पक्ष के लोगों ने रामअवध पक्ष के लोगों पर गोली चला दी। जिसमें पूनम राजभर पत्नी प्रमोद की सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुझारत राजभर की पुत्री प्रीती के गले में गोली लगने से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरे द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया और वहां शांति व्यवस्था कायम है। इस घटना को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एफआईआर लिखकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *