मतदाताओं से ई-ईपिक डाउनलोड कराये जाने के लिए कैम्पों का आयोजन 7 व 13 मार्च को
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 March, 2021 22:17
- 2567

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
मतदाताओं से ई-ईपिक डाउनलोड कराये जाने के लिए कैम्पों का आयोजन 7 व 13 मार्च को
रायबरेली-मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार मतदाताओं के स्तर पर लम्बित ई-ईपिक डाउनलोडिंग का कार्य एक अभियान से रूप में प्रारम्भ किया जायेगा। अवशेष बचे मतदाताओं से ई-ईपिक डाउनलोडिंग कराये जाने हेतु आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त पदाभिहित स्थलों/ पोलिंग स्टेशनों पर 2 कैम्प आयोजित किये जायेगें। विशेष अभियान के तहत ई-ईपिक डाउनलोड किये जाने के लिए कैम्पों की तिथियां 7 मार्च (रविवार) तथा 13 मार्च (शनिवार) को आयोजित किये जायेगें। आयोग द्वारा उपरोक्त निर्धारित तिथियों में ई-ईपिक डाउनलोडिंग कार्य में आपके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है।
यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली ने दी गई है।
Comments