*ब्रह्मदेव जागरण मंच ब्लाक कुण्डा अध्यक्ष डाॅ शिव प्रसाद मिश्र के पिता जी नहीं रहे*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 August, 2020 18:01
- 1511

*ब्रह्मदेव जागरण मंच ब्लाक कुण्डा अध्यक्ष डाॅ शिव प्रसाद मिश्र के पिता जी नहीं रहे*
19/08/2020
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
ब्यूरो.. .. जितेंद्र कुमार वर्मा
ब्रह्मदेव जागरण मंच ब्लाक कुण्डा के अध्यक्ष डाॅ0 शिव प्रसाद मिश्र के पिता पंडित शिव मूर्ति मिश्र जी के निधन पर समूचे संगठन में गहरा शोक व्याप्त है । मंगलवार को कुण्डा ब्लाक के रत्नागिरी फूड प्लाजा एवं फैमिली रेस्टोरेंट लखनऊ राजमार्ग लोकाश्रय कुण्डा में संगठन के ब्रह्मदेव युवजन मंच ब्लाक अध्यक्ष पंडित डाॅ0 नवीन कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । इसमें उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी । जिला संरक्षक ब्रह्मदेव जागरण मंच पंडित सुरेश प्रताप पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज के हर सुख दुःख में सदैव साथ देने वाला समाज ने अपना एक अगुआ खो दिया है उन्हे हम लोग कभी भूल नहीं पायेंगे । ब्रह्मदेव युवजन जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष प्रभारी कुण्डा तहसील पंडित रत्नेश शुक्ला ने उन्हें कुशल समाजसेवी बुद्धिजीवी चिंतक व अतुलनीय व्यक्तित्व का करार दिया । ब्रह्मदेव युवजन जागरण मंच के ब्लाक अध्यक्ष डाॅ0 नवीन कुमार त्रिपाठी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मिश्रा जी के परिवार के संग है । शोक सभा में ब्लाक संगठन मंत्री पंडित इन्द्रेश त्रिपाठी , गोली पंडित , विपिन कुमार शुक्ल , पिन्टू पण्डा, सिद्धार्थ पाण्डेय , पुल्लू पान्डेय , शेष मणि मिश्र , सचिन तिवारी , विनोद कुमार तिवारी, दरोगा तिवारी सहित कई लोग उपस्थिति रहे ।
Comments