108 एम्बुलेन्स सेवा अब इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर से होगी संचालित
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 21 August, 2020 22:47
 - 2001
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
मोनू सफी की रिपोर्ट
108 एम्बुलेन्स सेवा अब इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर से होगी संचालित
आज दिनाॅंक 21-08-2020 को आशियाना स्थित 108 एम्बुलेन्स सेवा के आफिस का औचक निरीक्षण मनीष बँसल मुख्य विकास अधिकारी एवं राजकमल, विशेष सचिव, आयुष विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया। कोविड-19 के दृष्टिगत रोगियों को अति अल्प समय में चिकित्सीय सुविधा पहुॅचाने के उद्देश्य से 108 एम्बुलेन्स सेवा के माध्यम से एम्बुलेन्स उपलब्ध कराई जा रही है।
वर्तमान में 44 बी0एल0एस0 तथा 08 ए0एल0एस0 एम्बुलेन्स लखनऊ जनपद में संचालित हो रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि 108 एम्बुलेन्स सेवा के माध्यम से रोगियों को हास्पिटल तक पहुॅंचाने में लगने वाले समय को और कम करने के लिए अब रियल टाइम मानीटरिंग की जायेगी इसके लिए एम्बुलेन्सेस के आनलाइन काल बुकिंग सेण्टर तथा जी0पी0एस0 लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को सीधे इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेे जोड़ा जायेगा और कमाण्ड सेण्टर में ही 108 एम्बुलेन्स परिचालन व्यवस्था शिफ्ट कर दी जायेगी।
इससे कोविड रोगियों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने में तेजी आयेगी। उन्होने बताया कि यदि एम्बुलेन्स विलम्ब से पहुॅंचती है तो इसका भी निदान किया जा सकेगा।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments