विश्वनाथगंज विधायक से मिल कर रामपुर बजहा के ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से कराया अवगत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 May, 2022 21:42
- 518

प्रतापगढ
08.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विश्वनाथगंज विधायक से मिल कर रामपुर बजहा के ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से कराया अवगत
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड मान्धाता क्षेत्र के ग्राम रामपुर बजहा की समस्याएं अनेक है। प्रतापगढ़ मे अगर सबसे पिछड़ा ग्राम सभा कोई होगा तो वो है बजहा न यहां सडक है न ही बिजली है। जून से लेकर सितम्बर तक अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको हॉस्पिटल ले जाना मतलब देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना जैसा है। चारो तरफ पानी भरा होता है, दो पहिया वाहन भी निकलना मुश्किल होता है। दूसरी जो समस्या है वो है बिजली की, लाइट इतनी तेज होती है की मोबाइल चार्ज तक नहीं होता। एक ट्रांसफर से करीब आधा दर्जन ग्राम सभा को बिजली सप्लाई होती है जो बजहा पहुंचते पहुंचते ज़ीरो बोल्टेज पर आ के रूकती है। इन्हीं सारी समस्यायों के साथ ग्रामीणों द्वारा विधायक को ज्ञापन दिया गया। बिजली की समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाए विधायक जी ने अश्वासन दिया कि बिजली का काम बहुत जल्द पूर्ण किया जायेगा। विधायक ने ग्रामीणों ज्ञापन पर विचार किया और ग्रामीणों की बातों को सुना।ग्रामीणों को पूर्ण विश्वास है कि विधायक जी बिजली की समस्या को जल्द से जल्द दूर करेंगे।
Comments