DRI ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़ी ₹21 करोड़ की हेरोइन
DRI ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़ी ₹21 करोड़ की हेरोइन
राजस्व आसूचना निदेशालय की बड़ी सफलता, न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जा रही दो महिला यात्रियों से 3 किलो से अधिक हेरोइन जब्त।
मादक पदार्थों का अवैध बाजार मूल्य ₹21.77 करोड़ आँका गया, दोनों महिला यात्री नारकोटिक्स कानून के तहत गिरफ्तार।
लखनऊ: गोपनीय सूचना के आधार पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI), लखनऊ के अधिकारियों द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को तड़के 3.110 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
DRI अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली की ओर यात्रा कर रही दो महिला यात्रियों के पास मादक पदार्थ मौजूद हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर, अधिकारियों की टीम ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर सघन निगरानी रखी और ट्रेन के आगमन पर संदिग्ध यात्रियों की गुप्त रूप से पहचान की।
जांच के दौरान दोनों यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके सामान के भीतर छिपाकर रखे गए कई पैकेट बरामद हुए, जिनमें सफेद रंग का पाउडरनुमा पदार्थ पाया गया। बरामद पदार्थ का परीक्षण नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सब्स्टेन्सेस (NDPS) फील्ड टेस्टिंग किट से किया गया, जिसमें इसकी पुष्टि हेरोइन के रूप में हुई।
इस प्रकार, कुल 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर जब्त की गई। जब्त किए गए इस मादक पदार्थ का अवैध बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग ₹21.77 करोड़ है।
हेरोइन एक अत्यंत नशीला एवं खतरनाक मादक पदार्थ है, जिसका अवैध परिवहन एवं सेवन नारकोटिक्स कानून के प्रावधानों के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध है। अधिकारियों ने दोनों महिला यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक सब्स्टेन्सेस (NDPS) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया है। अब मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments