विवेक कुमार उर्फ सोनू को मिली समाजवादी युवजन सभा की जिला सचिव पद की जिम्मेदारी

प्रतापगढ
26.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विवेक कुमार उर्फ सोनू को मिली समाजवादी युवजन सभा की जिला सचिव पद की जिम्मेदारी,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति तथा प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरी की संस्तुति से विवेक कुमार को समाजवादी युवजन सभा का जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। विवेक कुमार देवापुर शक्ली गांव जेठवारा थाना के निवासी हैं । बता दें कि लक्ष्मणपुर ब्लॉक के देवापुर शक्ली के तीन बार से प्रधान भी रहे हैं समाजवादी युवजन सभा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर अथक प्रयास जारी है अवश्य ही विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी मेहनत से जीत का परचम लहराएंगे और सपा की सरकार बनाएंगे।
विवेक कुमार को जिला सचिव बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने दी बधाई और कहा कि ऐसे समाजसेवी और समाजवादी युवजन सभा मे विवेक कुमार को जिस तरह से जिला सचिव बनाया गया है यह अपने पद की गरिमा बनाये रखेंगे और कार्यकर्ताओं एवं सभी जनो के सुख दुःख में खड़े रहेंगें! इस मौके पर प्रधान अनिल यादव नेवाडी, राम बरन पटेल कोटेदार,साहब यादव प्रधान रामपुर कल्हवारी, सलमान प्रधान दौलतपुर, केके सरोज प्रधान उमरपुर, दिनेश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष लक्ष्मणपुर, राजकुमार यादव प्रधान सरियापुर, ललित सरोज प्रधान रावत पुर सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments