जमीनी विवाद में तोड़फोड़ तथा हमले का आरोप, दी तहरीर

प्रतापगढ
14.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद मे तोडफोड तथा हमले का आरोप, दी तहरीर
रंजिशन आरोपियो ने दरवाजे पर चढ़कर धारदार हथियारों से लैस होकर हमले का प्रयास किया। हालांकि किसी तरह महिलाओं ने घर के अंदर कुण्डी लगाकर अपने को सुरक्षित किया। लालगंज कोतवाली के समापुर निवासी प्रमोद कुमार ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बुधवार की शाम गांव के अनंत बहादुर, मुन्ना व संजय सिंह तथा नन्हें सिंह व प्रदीप सिंह एवं वीरेन्द्र सिंह जमीनी विवाद को लेकर उसके दरवाजे आ धमके। आरोपियो ने कुल्हाड़ी तथा फरसा एवं लाठी डंडा आदि से लैस होकर गालीगलौज करने लगे। इस बीच घर मे मौजूद महिलाओं ने किसी तरह दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। इस पर आरोपी घर पर ईट पत्थर फेंकने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने गृहस्थी के सामानों मे तोडफोड की तथा दुकान मे रखी खाद की बिक्री के दस हजार रूपये काउन्टर से उठा ले गये। महिलाओं के शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments