मनकापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर महत्वपूर्ण बैठक 03 अक्टूबर को

प्रतापगढ
02.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर महत्वपूर्ण बैठक 03 अक्टूबर को
बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति मंगापुर के तत्वावधान में आगामी 3 अक्टूबर, 2021 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे बाबा धाम पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। उक्त बैठक में गांव सभा मंगापुर के सेवानिवृत्त संभ्रांत शिक्षकों एवं धर्मनिष्ठ शिवभक्तों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में पिछले एक वर्ष में बाबा धाम पर आयोजित किए गए सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा विशाल भंडारे की सफलता पर समीक्षा के साथ ही बाबा अमरनाथ धाम के सौंदर्यीकरण एवं सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए जन सहयोग की अपेक्षा की जाएगी।
समिति के प्रमुख सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह है कि वे बाबा धाम पर आयोजित की महत्वपूर्ण बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर आगंतुकों का स्वागत करें।
Comments