देवी मां से कोरोना मुक्ति की हुई सामूहिक प्रार्थना, योगदान के लिए मिला सम्मान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 October, 2021 22:39
- 483

प्रतापगढ
14.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
देवी मां से कोरोना मुक्ति की हुई सामूहिक प्रार्थना, योगदान के लिए मिला सम्मान
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर के पुरातन दुर्गा पूजा पाण्डाल मे अष्टमी की रात भक्तों ने मां से कोरोना मुक्ति को लेकर भी सामूहिक प्रार्थना की। सेठ पारसनाथ कौशल स्मृति सेवा संस्थान के बैनरतले कोरोना काल मे योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जय कौशल ने साहित्यकार अंजनी अमोघ, अनूप प्रतापगढ़ी, लवलेश यदुवंशी, आचार्य रामअवधेश मिश्र, समाजसेवी विजय मिश्र बॉबी, प्रीतेन्द्र ओझा, अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, व्यापार मण्डल के संरक्षक डा. रमाशंकर शुक्ल, शिक्षक एसएन त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार बाबा नरेन्द्र ओझा, हरकेश विश्वकर्मा, सभासद रमेश जायसवाल, सभासद पप्पू जायसवाल, सदाशिव जायसवाल, कन्हैयालाल पटवा, अवनीश मिश्र को अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार लवलेश यदुवंशी ने किया। आभार प्रदर्शन सह संयोजक अनिल शुक्ल राजा ने किया। कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्हें बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर समां बांधी। इस मौके पर बब्लू पटवा, शुभम जायसवाल, दयाशंकर पटवा, चंदन कौशल, कृपाशंकर पटवा, सुधांशु जायसवाल, सुनील जायसवाल, संदीप सोनी, बृजलाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Comments