"मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना" की अधिक जानकारी हेतु कार्यालय व मोबाइल नम्बरों पर करें सम्पर्क
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 June, 2021 17:26
- 419

प्रतापगढ
09.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
‘‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ की अधिक जानकारी हेतु कार्यालय व मोबाइल नम्बरों पर करें सम्पर्क
जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया है कि जिन बच्चों के माता/पिता अथवा दोनो कोविड-19 महामारी संक्रमण/प्रभाव से मृत्यु हो गयी है तथा इन बच्चों के कोई करीबी अभिभावक न हो अथवा होने के बाद भी उन्हें अपनाना न चाहें या अपनाने में सक्षम न हो, ऐसे बच्चों के भरण पोषण हेतु सरकार द्वारा ‘‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ संचालित है, ऐसे बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था दिये जाने का प्राविधान है यथा आर्थिक सहायता, कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था, बालिकाओं की शादी हेतु एक लाख एक हजार का अनुदान, कक्षा 09 या उसके ऊपर कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टैबलेट/लैपटाप की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की पात्रता हेतु बताया है कि लाभार्थी अनिवार्य रूप से उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, एक परिवार के सभी जैविक तथा कानूनी रूप गोद लिये बच्चों को योजना का लाभ मिल सकेगा, आवेदन पत्र पर बच्चे व वर्तमान अभिभावक की नवीनतम फोटो, माता/पिता/दोनो जैसी भी स्थिति का हो का मृत्यु प्रमाण पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण पत्र/परिवार रजिस्टर की नकल अथवा किसी सरकारी दस्तावेज की प्रति जिसमें आयु का उल्लेख हो, सम्बन्धित श्रेणी के शिक्षण संस्थान में पंजीयन का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (माता व पिता दोनो की मृत्यु होने की स्थिति में आवश्यक नहीं है) व कोविड-19 के मृत्यु का साक्ष्य अनिवार्य है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय गाजी चौराहा बलीपुर प्रतापगढ़ एवं मोबाइल नम्बर 8887969776 तथा 9161944999 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Comments