आठवां सामूहिक विवाह यज्ञ का किया गया आयोजन

प्रतापगढ
10.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आठवां सामूहिक विवाह यज्ञ का किया गया आयोजन
आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में विशेश्वर महादेव धाम सांडवा सोंबंशियान साहब गंज में आठवां सामूहिक विवाह यज्ञ का आयोजन किया गया , जिसमे जन सहयोग से ५ गरीब क्षत्रिय जोड़ो का विवाह महादेव धाम में कराया गया ,कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राजा अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि हम क्षत्रियों को अपनी ताकत का पहचान करना होगा तभी हम एकजुट होकर लोकसभा व विधान सभा के चुनाव पर अपना असर डाल सकेंगे ,एकता न होने से हम कमजोर हो गए है ,हम अपने कर्तव्यों से भटक गए है और अपनी क्षमता को नहीं पहचान पा रहे है , उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह ने हमारा इतिहास त्याग ,तपस्या व बलिदान का है किन्तु हम आपस में लड़ कर टूट गए है और दूसरे लोग एकता बनाकर सत्ता में पहुंच गए है एकता न होने से हम दूसरो के पीछे चल रहे है , हमे शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है और आपसी मामलों को आपस में मिल बैठ कर सुलझा लेना चाहिए ,उन्होंने कहा कि योगी आदित्य नाथ देश में आशा की किरण है और आगे चल कर वे देश के प्रधान मंत्री बनेगे कार्य क्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब छात्र छात्राओं की शिक्षा की जिम्मेदारी हम लोगो को उठाने की जरूरत है ,आज हम मजबूत स्तम्भ के रूप में इस काम के लिए खड़े है ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का सम्मान मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में सुरक्षित है ,योगी देश का चिराग है उन्हें सन २०२२ में भारी मतो से जिताकर मुख्य मंत्री बनाना है और आगे चलकर उन्हें राष्ट्र का नेतृत्व देना है ,उन्होंने प्रतापगढ जिले में क्षत्रिय महा सभा के नाम से एक भवन बनवाने की मांग राजा अनिल प्रताप सिंह व पूर्व विधायक हरीप्रताप सिंह से की ,कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष जबर सिंह व उनके सहयोगियों ने किया।
Comments