सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में अनवरत जारी है अवैध वसूली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 June, 2021 16:04
- 480

प्रतापगढ
24.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में अनवरत जारी है अवैध वसूली
केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ग्रामीण अंचल में स्थित सरकारी अस्पतालों में गरीबों के लिए संचालित करने वाली योजनाओं में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट किस कदर किया जाता है कि किसी को कानों कान खबर नहीं होती। उच्च अधिकारियों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात मेडिकल अफसर से लेकर हेल्थ सुपरवाइजर कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य विभाग के बाबू बिना धन उगाही के एक भी कार्य करने को तैयार नहीं रहते हैं कद्दावर कैबिनेट मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ महेंद्र सिंह के पैतृक गांव के समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ के हालात कुछ महीनों से बेहद खराब और वसूली का अड्डा बन गया है ए आर बी इंजेक्शन से लेकर जननी सुरक्षा के पैसे और मातृत्व लाभ योजना जैसी योजनाओं में धन उगाही की जाती है मेडिकल के नाम पर ₹500 से लेकर ₹2000 तक अस्पताल के दलालों द्वारा वही आसानी से ले लिया जाता है और उसके बाद शुरू होता है बंटवारे का काम सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं गरीबों के बजाय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लाभ ले रहे हैं। प्रसव के बाद मिलने वाला भोजन भी सालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिल रहा है उजाले के लिए लगा जनरेटर भी कभी कभार चलता है नहीं तो पेट्रोल टंकी से बिल लगाकर डीजल का पैसा निर्गत करा लिया जाता है। हालात यहां तक खराब है कि पोलियो के साथ-साथ रूटीन टीकाकरण में भी ₹100 में भी कमीशन लेने से स्वास्थ्य कर्मी बाज नहीं आ रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला दलालों के चंगुल में हंसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली के कगार पर खड़ी है। कुछ चंद छुटभैय्ए नेताओं की आवभगत में स्वास्थ्य कर्मी इस कदर दौड़ते हैं जैसे कोई बड़ा अधिकारी जांच के लिए आ गया हो और वही मरीजों के साथ खुलेआम भेदभाव और जातिवाद की जा रही है वर्ग विशेष के कुछ कर्मचारियों कि जब से तैनाती हुई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत लगातार बदतर होती जा रही है इस मामले को लेकर कई बार मीडिया में भी खबरें प्रकाशित हुई लेकिन बात वही हुई सिर्फ ढाक के तीन पात।
Comments