क्षेत्रवासियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा सिंचाई विभाग-- विष्णु जी महाराज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 August, 2021 18:15
- 460

प्रतापगढ
07.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्षेत्रवासियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा सिंचाई विभाग - विष्णु जी महराज
टूटी पुलिया पर चलने को मजबूर है राहगीर लेकिन प्रतापगढ़ जनपद के जिम्मेदारों के कान में जूं नहीं रेंग रही है।मामला है प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील अन्तर्गत आने वाले हथिगवां थाना क्षेत्र के हनुमानननगर मिश्रदयालपुर गाँव का जहाँ शारदा सहायक प्रयागराज जलशाखा से निकलीं हुई मानिकपुर रजबहा की शाखा स्थित है जिसपर दशकों पहले पुलिया का निर्माण हुआ था जिसपर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई पक्की सड़क भी स्थित है, लेकिन पुलिया की स्थिति दयनीय हो गई है जिसके चौडीकरण एवं पुनर्निर्माण की अति आवश्यकता है,
अपने क्षेत्र की इस समस्या को बजरंगसेना विधानसभा अध्यक्ष कुण्डा विष्णु जी महराज ने जनपद के सिचाई विभाग, तहसील के सिचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को फोन कर, पत्र लिखकर एवं मिलकर समस्या से अवगत कराया था लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
अतः थक हार बजरंगसेना के विधानसभा अध्यक्ष विष्णु जी महराज ने शुक्रवार 6अगस्त 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया है और उम्मीद जताई है कि माननीय मुख्यमंत्री जी अति शीघ्र समस्या के समाधान हेतु निर्देशित करेगें।
Comments