प्रधानमंत्री ने प्रतापगढ़ में सोने लाल पटेल मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअल लोकार्पण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 October, 2021 16:27
- 880

प्रतापगढ
25.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री ने प्रतापगढ़ में सोनेलाल पटेल मेडिकल कालेज का किया वर्चुअल लोकार्पण
प्रतापगढ़ जनपद में डॉ. सोनेलाल पटेल मेडिकल कालेज 25 अक्टूबर 2021 को अस्तित्व में आ गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मेडिकल कालेज का वर्चुअल प्लेटफार्म पर औपचारिक रुप से लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजा प्रताप बहादुर अस्पताल का भी लोकार्पण किया गया।जिले में अब जिला पुरुष और महिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म हो गया।
लोकर्पण के अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह उपस्थित रहे।यह लोग भी उपस्थित रहेविनोद सोनकर, सांसद कौशांबी।राजकुमार पाल, विधायक सदर आर के वर्मा, विधायक विश्वनाथगंज हरि प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजा अनिल प्रताप सिंह, भाजपा नेता के के सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा हरिओम मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती प्रेमलता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मंत्री सुरेश खन्ना ने सोनलाल पटेल मेडिकल कालेज को प्रतापगढ़ के लिए उपहार बताया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कार्य आजादी के बाद 70 सालों में नहीं हुआ उसे योगी और मोदी की सरकार ने पूरा करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना करेगी।मंत्री मोती सिंह ने योगी और मोदी को बताया देश के लिए वरदान।कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के लिए वरदान बताया।
उन्होंने कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में विकास के जो कार्य हुए हैं वह किसी सरकार में नहीं किये गये थे। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में लोग मेडिकल कालेज होने का सपना देखते थे। आज मोदी और योगी की सरकार ने वह सपना सच करके दिखाया है
Comments