वायरल अश्लील वीडियो से संबंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
30.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वायरल अश्लील वीडियो से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28.05.2021 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधई पुलिस द्वारा एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को, संज्ञान में लिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कंधई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उ0नि0 राजेश राय द्वारा मु0अ0सं0 184/21 धारा 323, 504, 509, 354क भादवि व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।उक्त मुकदमें की विवेचना के दौरान पीड़िता का पता लगाकर उसके बयान के आधार पर समुचित धाराओं का समावेश किया गया है। अग्रिम विवेचना क्षेत्राधिकारी पट्टी द्वारा की जा रही है।
आज दिनांक 30.05.2021 को थाना कंधई के प्रभारी निरीक्षक नीरज वालिया मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त मुकदमें से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर शेष अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर निरन्तर दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक नीरज वालिया मय हमराह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
Comments