कुण्डा का अंशू हत्याकांड मानवता की हत्या-- सांसद विनोद सोनकर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 May, 2021 17:07
- 382

प्रतापगढ
30.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कुंडा का अंशु हत्याकांड मानवता की हत्या - सांसद विनोद सोनकर
प्रतापगढ जनपद के कुंडा क्षेत्र के अंशु मिश्र हत्याकांड मानवता की हत्या है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। परिवार को तत्काल पांच लाख रुपए कृषि बीमा से दिया जाएगा। परिवार को कृषि के लिए भूमि पट्टा व मुख्यमंत्री आवास दिया जाएगा। अंशु हमारे परिवार का सदस्य था। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उक्त बातें कौशाम्बी के सांसद, संसदीय आचार समिति के चेयरमैन, त्रिपुरा राज्य के प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने कुंडा के पीरानगर गांव में अंशु के परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों के बीच कही। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि कुंडा क्षेत्र में अधिकतर देखा गया है कि चुनाव के बाद लोगों को डराने व धमकाने का दौर चलता है। 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कुंडा के मेन चौराहा निवासी सतीश चौरसिया के यहां गोली चलाई गई। पंचायत चुनाव के बाद अंशु की हत्या की गई। यह सुनियोजित तरीके से हत्या की जा रही है। कुंडा के प्रकरण को लेकर प्रयागराज के एसएसपी, आईजी एवं एडीजी से मिलकर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। यही नहीं जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की जाएगी। परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, उपजिलाधिकारी कुंडा सतीश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पांडेय, पूर्व प्रत्याशी पवन गौतम, उदय शंकर पांडेय, आंनद तिवारी, आलोक तिवारी, मुकुल मिश्र, भानु जी, मण्डल अध्यक्ष राकेश मोदनवाल, भोला सेठ, प्रधान सूरज शुक्ल, राम मनोहर मौर्य, महेश सिंह, मुनेश मिश्र, विमल पांडेय, मनोज मिश्र, दिवाकर पांडेय सहित बड़ी में लोग मौजूद रहे।
Comments