अवैध शराब के निर्माण वाह बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने किया कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 September, 2021 16:51
- 454

प्रतापगढ़
20.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध शराब के निर्माण व विक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने किया कार्यवाही
आज दिनाँक 20.09.2021 को अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार के कुशल मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, प्रतापगढ़ के नेतृत्व में जनपद के लालगंज तहसील के थाना सांगीपुर के बभियार, तारापुर और भगतपुर गांव में आकस्मिक दबिश दी गयी। दौरान दबिश गांव के संदिग्ध घरों व स्थलों पर व्यापक व सघन सर्चिंग की गई। दबिश के दौरान उक्त स्थलों से कुल मिलाकर लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिसको जब्त किया गया। कार्यवाही में लगभग 300 किलो लहन जब्त करके नष्ट भी किया गया। उक्त कार्यवाही में कुल तीन अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में प्रवीण यादव, आ0नि0 लालगंज , अमित श्रीवास्तव, आ0नि0, सदर व आनंद शुक्ला, आ0 नि0, पट्टी मय हमराह शामिल रहे।
Comments