प्रधान पद पर प्रेमशीला व बीडीसी पर उमेश को मिली विजय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 June, 2021 18:03
- 356

प्रतापगढ
14.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान पद पर प्रेमशीला व बीडीसी पर उमेश को मिली विजय
त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों को लेकर शनिवार को मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना सोमवार को सम्पन्न हुई।प्रतापगढ जनपद के रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के प्रतापरूद्रपुर ग्रामसभा में रिक्त प्रधान पद की मतगणना सम्पन्न हुई। जिसमें प्रधान पद पर प्रेमशीला पत्नी स्व. हरिकेश बहादुर सिंह ने अनंतराम को बान्नवें मतो से पराजित कर जीत हासिल की। बतादें कि विजेता प्रेमशीला के पति स्व. हरिकेश बहादुर सिंह विजयी हुई थे लेकिन मतगणना के पूर्व ही उनकी मौत हो गयी थी। इससे यह पद रिक्त हो गया था। वहीं लालगंज ब्लाक में सैंतालिस ग्रामसभाओं में पंचायत सदस्यो के कुल एक सौ अस्सी पद रिक्त थे। जिसमें एक सौ इक्सठ का निर्विरोध निर्वाचन व आठ ग्रामसभाओं मे उन्नींस पंचायत सदस्यों का मतगणना के बाद निर्वाचन हुआ। इस ब्लाक के देवापुर में एक वार्ड में हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में उमेश यादव ने रमाशंकर को पराजित किया। वहीं सांगीपुर ब्लाक अर्न्तगत कुल तिरपन सदस्यों को चुनाव के बाद विजय मिलीं। यहां कुल रिक्त पदों मे दो सौ पचास पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये। वहीं लक्ष्मणपुर ब्लाक अर्न्तगत उपचुनाव में मतगणना के बाद बीस पंचायत सदस्य निर्वाचित हुये। यहां दो सौ पचीस पंचायत सदस्य के रिक्त पद थे। जिसमें दो सौ पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये। पांच पंचायत सदस्य के पद पर दाखिल नामांकन पत्र खारिज होने के कारण अभी रिक्त है।
Comments