राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवकों के साथ बैठक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 July, 2021 19:12
- 411

प्रतापगढ
05.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक सम्पन्न
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के आदेश पर आगामी 10 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जनमानस को इसकी जानकारी देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक की गयी जिसमें आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये पी0एल0वी0 गणों को हैण्डबिल्स एवं बैनर दिया गया तथा उनसे आवाहन किया कि वह अपने क्षेत्रों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार कर सफल बनाये एवं इसे एक अभियान मानते हुये लोगों को इस निःशुल्क न्याय प्रक्रिया के बारे में बताकर उन्हें आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने मुकदमों से निपटारे के लिये प्रेरित करें। इस मौके पर गिरीश पाण्डेय, प्रभात कुमार, दिनेश पाण्डेय, जुल्फिकार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Comments