स्थानांतरित खंड विकास अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

प्रतापगढ
22.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्थानांतरित खंड विकास अधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई
प्रतापगढ़ जनपद में फूल मालाओं से लादकर हुआ खंड विकास अधिकारी बाबागंज संतोष यादव का विदाई समारोह।ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक सभागार में आयोजित हुआ विदाई समारोह।करीब डेढ़ साल तक रहा बीडीओ संतोष यादव का बाबागंज ब्लाक में कार्यकाल।प्रतापगढ़ जिले से आजमगढ़ जिले में करीब चार माह पूर्व शासन द्वारा हुआ था बीडीओ संतोष यादव का स्थानांतरण। गुरुवार को जिले से रिलीव कर दिए जाने के बाद शुक्रवार को ब्लाक सभागार में हुआ विदाई समारोह। लोकायुक्त मनरेगा, बीडीओ रामपुर संग्रामगढ़, बीडीओ बिहार सहित ब्लाक के सभी अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद।
Comments