भारी मात्रा में चोरी के विभिन्न सामान के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
26.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भारी मात्रा में चोरी के विभिन्न सामान के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु की जा रही निरन्तर गश्त/चेकिंग के क्रम में दिनांक 23.06.2021 को चेकिंग/गस्त के दौरान थानाक्षेत्र अन्तू के ईसीपुर गांव के मुर्गी फार्म के पास एक डीसीएम नं0 सीजी 04 एनजी 0687 लावारिस हालत में बरामद हुआ था, जिसे थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया था व इसके सम्बन्ध में निरन्तर पतारसी-सुरागरसी की जा रही थी।पतारसी सुरागरसी से यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त लावारिस डीसीएम में छत्तीसगढ़ राज्य से प्लाई बोर्ड, टाइल्स आदि सामान लाया गया था जिसे कहीं अन्य जगह ले जाना था लेकिन उसके चालक द्वारा डीसीएम को थानाक्षेत्र अन्तू के ग्राम वासूपुर के मुबारक अली के घर सामान उतार कर रख दिया गया तथा वहां से विभिन्न स्थानों पर गलत तरीके से बेंच दिया गया। प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर आज दिनांक 26.06.2021 को थाना अन्तू के उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुबारक अली पुत्र अमानतुल्ला नि0 वासूपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ के यहां जाकर मुबारक अली से डीसीएम व सामान के बारे में कड़ाई से पूंछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरा रिस्तेदार जो छत्तीसगढ़ में ट्रक चलाता है, अपने अन्य दो साथियों के साथ डीसीएम नं0 सीजी 04 एनजी 0687 में प्लाई बोर्ड, टाइल्स आदि सामान लेकर आया था जो कि उसे पटना ले जाना था। उसके द्वारा कहा गया कि सामान को बेचने के लिए मैने ग्राहक तैयार कर लिया है, इससे हमे काफी पैसे मिल जायेगें। सामान को मैने अपने घर में रखवा दिया और डीसीएम को ईसीपुर में लावारिस हालत में छोड़ आया। कुछ प्लाई बोर्ड को मैने अपने घर में छुपा कर रख लिया है और बाकी सामान को विभिन्न ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेंच दिये हैं। मुबारक अली उपरोक्त द्वारा बताये गये तथ्यों व उसकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से सम्पूर्ण प्रकरण में संलिप्त 04 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए निम्नवर्णित सामान बरामद किया गया व 05 अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना अन्तू पर मु0अ0सं0- 250/21 धारा 411, 413, 414, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. मुबारक अली पुत्र अमानतुल्ला नि0 ग्राम वासूपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।02. यशवन्त सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह नि0 गहरपुर थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।03. प्रवीण सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह नि0 वर्जी थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।04. प्रदीप कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 श्रीकान्त पाण्डेय नि0 केसवडीह थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।05. अशोक कुमार मिश्रा पुत्र रामभवन नि0 दिलेरगंज थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी का विवरण-01. 107 प्लाई हार्ड बोर्ड।02. 33 बण्डल प्लाई (प्रत्येक बण्डल में 04 पीस)।03. 11 बण्डल पीओपी सीट।04. 889 बण्डल लकड़ी की बीट।05. 47 पेटी टाइल्स।06. 02 पत्थर। पुलिस टीम- उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 रणविजय सिंह, आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव, आरक्षी शिवशंकर यादव, आरक्षी सौरभ यादव, आरक्षी चालक अक्षय चौधरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़। स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ राय, मु0आ0 तहसीलदार तिवारी, मु0आ0 जाहिद खान, मु0आ0 सुरेश सिंह, मु0आ0 महेन्द्र यादव, मु0आ0 पंकज दुबे, मु0आ0 राजेन्द्र सिंह, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रतापगढ़।
Comments