सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
01.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का 01 वांछित अभिुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना हथिगवां से व0उ0नि0 राम आधार सिंह यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के फूलमती मंदिर के पास से एक व्यक्ति आतिफ पुत्र मुन्ना नि0 मुसाफिर खाना जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया जबकि 03 अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डीजल चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 95/21 धारा 379, 411 भादंवि से संबंधित 30 लीटर डीजल, एक अदद प्लास्टिक की पाइप व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो रोड़ के किनारे खड़े ट्रक आदि से डीजल चोरी का काम करते हैं, आज भी हम लोग इसी काम के लिए निकले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताये गये तथ्यों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन व कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. आतिफ पुत्र मुन्ना नि0 मुसाफिर खाना जनपद अमेठी।बरामदगी -01. 02 पिपिया में 30 लीटर डीजल 02.01 बोलेरो वाहन पुलिस टीम-व0उ0नि0 राम आधार सिंह यादव मय हमराह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
Comments