उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिला कमेटी प्रतापगढ़ द्वारा 10 अगस्त को कार्य बहिष्कार का आह्वान

प्रतापगढ
09.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिला कमेटी प्रतापगढ़ द्वारा 10 अगस्त को कार्य वहिष्कार का आह्वान
आपको पता ही है कि आपने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से निजी करण के प्रयासों को मजबूती से रोका था। हमारे विरोध में केवल निजी करण को रोकने का ही मांग नहीं थी बल्कि हमारी मांग यह भी थी कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल जो केंद्र सरकार संसद में पास कराना चाहती है उसे भी पूरी तरह निरस्त किया जाए। क्योंकि अगर इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल पास हो गया तो राज्य सरकारें स्वयं ही वितरण क्षेत्र को पूरी तरह निजी क्षेत्र में ले जाने को मजबूर हो जाएंगी।
वर्तमान संसद सत्र में केंद्र सरकार इस बिल को लाना चाहती है इसीलिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर एक साथ मिलकर 10 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में संयुक्त संघर्ष समिति ने इस का आह्वान किया है।
आप साथियों से अनुरोध है कि जनपद प्रतापगढ़ में कार्य बहिष्कार को पूरी तरह से सफल बनाना है कार्य बहिष्कार के दौरान हम विद्युत सप्लाई को बाधित नहीं करेंगे विद्युत सप्लाई जारी रहेगी और शिफ्ट की ड्यूटी के अनुसार परिचालक अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे लेकिन अनुरक्षण संबंधी कार्य नहीं होगा। केवल अस्पताल और जीवन उपयोगी सेवाओं से संबंधित ही अनुरक्षण कार्य किए जाएंगे बाकी अनुरक्षण कार्य नहीं होंगे। अगर यह इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल केंद्र सरकार संसद में लाती है तो हड़ताल भी होगी जिसके लिए हम को आप को तैयार रहना है। इस कानून का सबसे खराब असर देश के किसानों पर और आम साधारण जनता पर पड़ेगा इसीलिए देश के आंदोलित किसान भी इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे हैं।
साथियों,
विद्युत उप केंद्रों पर राजस्व जमा का कार्य नहीं होगा विद्युत उप केंद्रों से अनुरक्षण कार्य को भी नहीं किया जाएगा केवल अस्पताल और जीवन उपयोगी सुविधाओं से संबंधित लाइन में खराबी आने पर अनुरक्षण कार्य होगा। हमारे जो साथी लाइनमैन या लाइनमैन के सहयोगी हैं वह लाइनों की मरम्मत का काम नहीं करेंगे सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्य बहिष्कार प्रभावी रहेगा।
अवर अभियंता, इंजीनियर, तकनीकी वर्ग आदि सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार में शामिल है सभी के संगठन कार्य बहिष्कार का आह्वान कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश का प्रयागराज क्षेत्र का और जनपद प्रतापगढ़ का सबसे विशाल संगठन है इसलिए इस कार्य बहिष्कार को सफल बनाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी भी उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ की है आप सभी साथियों से जो उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के सदस्य हैं और जो नहीं भी हैं उन सभी से अपील है कि जनहित में देश हित में कर्मचारी हित में 10 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्य बहिष्कार के आंदोलन को सफल बनावे। जनपद अथवा डिवीजन स्तर पर किसी सभा का कोई आयोजन इस तरह का नहीं किया गया है जिसमें कर्मचारियों को आना हो इसलिए साथी अपने-अपने केंद्रों और घरों पर रहेंगे।
आशा है आप हमारी अपील को गंभीरता से लेंगे।
Comments