वैक्सीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी लोगों की भीड़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2021 17:41
- 492

प्रतापगढ
16.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वैक्सीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी लोगों की भीड़
प्रतापगढ़ जनपद में वैक्सीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ में सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक हजारों लोगों की लाइन लग गई वैक्सीन लगाने के लिए सबसे अधिक महिलाएं मौजूद थे पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कतार लगाकर बारी बारी से वैक्सीनेशन किया जा रहा था। सोमवार की सुबह 5:00 बजे से लोग अस्पताल पहुंचने लगे 600 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसके सापेक्ष में लगभग 800 लोगों को लगाने के लिए अलग-अलग एनम सेंटर मिलने सेंटर पर भी कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन तथा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिलीपपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज वैलनेस सेंटर दीवानगंज के साथ अन्य जगहों पर भी कैंप करके ग्रामीणों को वैक्सीनेशन किया गया इस दौरान सी एच ओ वैशाली पटेल शुभ आशीष पांडे एनम रिंकू श्वेता सिंह मोनू सोनकर दिलिप गुप्ता अरुण यादव अनूप शर्मा रेखा पाल सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद है।
Comments