पटरी पर व्यापार करने वालों को वैक्सीन लगाने के लिए कैंप शुरू, 30 जून तक चलेगा

PPN NEWS
Noida
Report-Vikram Pandey
पटरी पर व्यापार करने वालों को वैक्सीन लगाने के लिए कैंप शुरू, 30 जून तक चलेगा, 4 हज़ार लोगों का होगा नि:शुल्क वैक्सीनेशन
कोरोना महामारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन तीसरे कोरोना महामारी की लहर आशंका को देखते हुए टीकाकरण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है, इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने पंजीकृत किए गए 4 हज़ार रेहड़ी पटरी पर सामान बेचने वालों को कोरोना का टीकाकरण लगाने की मुहिम शुरू की है, जिसके अंतर्गत नोएडा के सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में रेडी-पटरी पर व्यापार करने वालों को वैक्सीन लगाने के लिए कैंप शुरू किया गया। यहाँ वैक्सीनेशन निशुल्क लगाया जा रहा है।
सोनू पासवान का चाय की दुकान है जबकि बचचू शर्मा का पराडे का ढाबा है दोनों नोएडा के सेक्टर -6 में नोएडा प्राधिकरण के कैंप वैक्सीन लगाने के लिए आए है। जहां रेडी-पटरी पर व्यापार करने विक्रेताओं को सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में वैक्सीन लगाई जा रही है । प्राधिकरण में पंजीकृत करीब चार हजार रेडी-पटरी पर व्यापार करने वालों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया है।ये वैक्सीनेशन नि:शुल्क लगाया जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि वैक्सीन लगाने का काम 30 जून तक चलेगा। कौन से क्षेत्र के पथ विक्रेता किस दिन वैक्सीन लगवाएं, इसका शेड्यूल तय कर दिया गया है। वर्क सर्किल के हिसाब से विक्रेताओं को अलग-अलग दिन आना होगा। इंदिरा गांधी कला केंद्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि पथ विक्रेताओं को अपना रजिस्ट्रेशन केविन एप पर कराना होगा। यदि वह केविन एप पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। पथ विक्रेता सीधे टीकाकरण स्थल पर अपना आधार कार्ड व मोबाइल लेकर आएं। पहले यहां पर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी।
Comments