जनपद में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जाये --जिलाधिकारी

जनपद में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जाये --जिलाधिकारी

प्रतापगढ 



11.08.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जनपद में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जाये-जिलाधिकारी



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो ंको निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व जनपद में पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जाये। इस मौके पर सरकारी भवनों, स्कूलों और निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया जाये। आजादी के शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाये और 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सरकारी और गैर सरकारी भवनों को सुसज्जित किया जाये। जनपद के सभी शहीद स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा अमर शहीदों का मल्यार्पण भी किया जाये। शहीद के परिवारजनों को झण्डारोहण कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित किया जाये। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर प्रत्येक कार्यालयों के समस्त कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण हेतु उपस्थित रहेगें। किसी भी व्यक्ति या प्राइवेट संस्था को ध्वज फहराने का अधिकार प्राप्त है, बशर्ते राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान होना चाहिये। ध्वजारोहण के अवसर पर सरकार की परिलब्धियों की चर्चा अवश्य की जाये। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति अभियान, देश भक्ति के सम्बन्ध में उपस्थित व्यक्तियों के साथ चर्चा की जाये। 

जिलाधिकारी ने 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया है प्रभात फेरी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा किया जायेगा। समस्त शासकीय तथा गैर शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज समय से फहराया जाये। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, स्कूल चलो अभियान व साक्षरता दर बढ़ाने एवं स्वच्छता अभियान की भावना को प्रभावशाली ढंग से लागू किये जाने पर बल दिया जायेगा। कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। ग्राम कहला, रूरे एवं कालाकांकर शहीद स्मारकों पर उपजिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जाये। जिला अस्पताल में गरीब, बीमार बच्चों व महिलाओं को फल वितरित किया जाये। जिला कारागार में बच्चों एवं बीमार कैदियों को फल वितरित किया जायेगा। जनपद के सभी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में कोविड-19 की गाइडलाइन का शत् प्रतिशत अनुपालन किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, सम्बन्धित अधिकारी व मो0 अनीस, चिन्तामणि पाण्डेय सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *