बीमा अभिकर्ताओं की बैठक संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 August, 2021 18:27
- 546

प्रतापगढ
28.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बीमा अभिकर्ताओं की बैठक सम्पन्न,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओ को किया गया सम्मानित
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कुंडा के विकास अधिकारी नैयर आलम के सभी अभिकर्ताओं की एक बैठक अभिकर्ता प्रशिक्षण हाल कुंडा में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पूर्णेन्दु मरांडी अपने उद्बोधन में उपस्थित अभिकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए सभी उपस्थित अभिकर्ताओंसे कहा कि "उत्कर्ष का नमूना गत वर्ष का दूना" का लक्ष्य बनाकर सभी अभिकर्ता नव व्यवसाय के लिए जुट जाएं जिससे इस वित्तीय वर्ष में अपने लक्ष्य को पूरा करें साथ ही साथ क्लब मेंबर्स की अर्हता भी पूरी करें श्री मरांडी ने कहा की अभिकर्ताओं का कार्य बड़ा ही पुनीत कार्य है जब जब किसी परिवार को बीमा दावा का भुगतान संबंधित अभिकर्ता द्वारा उसके परिवार को मिलता है तो उस समय अभिकर्ता उस परिवार के निगाह में भगवान का स्वरूप होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाखा कुंडा के सहायक शाखा प्रबंधक विक्रय आशीष कुमार सिंह ने अभिकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा क्लब मेंबर्स बनने के टिप्स दिए एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, तथा विकास अधिकारी नैयर आलम ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग इस माह चल रही प्रतियोगिता में जीत हासिल करें साथ ही अपनी आय को भी बढ़ाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर नव व्यवसाय करें जिससे अपने लक्ष्य को मार्च से पहले ही पूरा कर सकें । इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले अभी कर्ताओं में रामजी मिश्र, विजय किशोर अग्रहरि(पत्रकार),धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव, चंद्रभानु वर्मा,श्याम बिहारी , दशरथ लाल यादव, हरिशंकर पटेल, राधेश्याम साहू, लाल बृजेश कुमार मिश्र बृजेश कुमार पांडेय, विजय प्रकाश मौर्य, देवनारायण वैश्य आदि मौजूद रहे ।
Comments