रामधुन के बीच प्रमोद व मोना के समर्थन में हुआ सांकेतिक उपवास
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 October, 2021 16:59
- 447

प्रतापगढ
02.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रामधुन के बीच प्रमोद व मोना के समर्थन मे हुआ सांकेतिक उपवास,
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के खिलाफ दर्ज मुकदमो को लेकर कांग्रेसियो ने शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। गांधी-शास्त्री जयंती पर सुबह से ही नगर के चौक पर एकत्रित हुए कांग्रेसियो ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के साथ शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पार्क मे रामधुनि गाते हुए विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर सांकेतिक उपवास पर बैठ गये। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशीय महामंत्री छोटे लाल सरोज की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई के विरोध मे जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसियो के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चौक पर बडी संख्या मे स्थानीय व्यापारी तथा राहगीर भी इकटठा हो गये दिखे। सांकेतिक उपवास के दौरान धरना दे रहे कांग्रेसियो के बीच पहुंचे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने कार्यकर्ताओं को प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना की ओर से साधुवाद देते हुए अपरान्ह बेला मे कार्यक्रम समाप्त कराया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि सांसद संगमलाल गुप्ता के द्वारा दर्ज करायी गई एफआईआर अब खुद उनके ही द्वारा जारी विज्ञप्तियो मे भी झूठ साबित होने लगी है। उन्होनें कहा कि सांसद खुद कह रहे है कि सांगीपुर मे वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित निकले। उन्होनें कहा कि यह सांसद की हताशा ही है कि वह अब अपनी ही सरकार के मंत्रियो तथा विधायको तक पर अपनी ही पार्टी के भीतर शुरू किये गये द्वंद युद्ध की खींझ मे कीचड़ उछाल रहे है। उन्होनें कहा कि किसी भी निर्वाचित विधायक को क्षेत्र के विकास अथवा जनता के हित मे जुड़े कार्यो से सरकार और प्रशासन से जुड़े लोगों के समक्ष अपनी बात रखने का संवैधानिक हक आखिर सांसद कैसे छीन सकते है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सिंटू मिश्र ने किया। इस मौके पर व्यापारी नेता एबादुर्रहमान, सभासद सोनू शुक्ल, मनोज तिवारी, मुन्ना शुक्ला, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, राजकुमार मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, विद्याशंकर मिश्र, राजेश तिवारी, मुरलीधर तिवारी, शिवकुमार शर्मा, ज्ञानू तिवारी, सत्यप्रकाश मिश्र, आदि लोग मौजूद रहे।
Comments