अवधी सम्राट उन्मत्त जी की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी कल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 September, 2021 17:28
- 541

प्रतापगढ
02.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवधी सम्राट उन्मत्त जी की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी कल
प्रतापगढ़ में साहित्यिक संस्था कविकुल के तत्वावधान में जनपद में कवियों की नर्सरी तैयार करने वाले लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार अवधी सम्राट आद्या प्रसाद मिश्र उन्मत्त की पुण्यतिथि पर कल 3 सितंबर, 2021 शुक्रवार को सायं 5:00 बजे शहर में लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले के निकट जिला कांग्रेस सेवादल कार्यालय पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी के संयोजक कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला जी होंगे।
गोष्ठी में श्रद्धेय उन्मत्त जी के जीवन चरित्र पर विद्वानों के समुचित विचार एवं कवियों द्वारा विविध रचनाएं सुनने का अवसर मिलेगा।कविकुल अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय सुमन ने समस्त साहित्यकारों एवं उन्मत्त जी से जुड़े सभी अधिवक्ताओं एवं साहित्यप्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर गोष्ठी को सफल बनाएं।
Comments