संपूर्ण समाधान दिवस में एएसपी का चढ़ा पारा, एसडीएम को निस्तारण के लिए दो दिन का अल्टीमेटम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2021 19:36
- 501

प्रतापगढ
21.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एएसपी का चढ़ा पारा, एसडीएम को निस्तारण के लिए दो दिन का अल्टीमेटम
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एसडीएम ने जिलाधिकारी के पिछले संपूर्ण समाधान दिवस मे विभिन्न विभागों की दो सौ चौरान्वे लंबित शिकायते देखकर मातहतो को जमकर फटकार लगाई। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस मे नवासी शिकायतों मे दो का निस्तारण किया गया। इनमे राजस्व की सैतालिस, पुलिस अठारह, विकास ग्यारह, बेसिक शिक्षा एक व अन्य बारह रहीं। एसडीएम राहुल यादव ने समाधान दिवस के बाद पुलिस तथा राजस्व व विकास तथा विद्युत विभागों की उन समस्याओं जिनका निस्तारण अभी तक अफसर नही कर सकें है, इनके निस्तारण के लिए सोमवार तक का अल्टीमेटम भी दिया। समाधान दिवस मे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने पुलिस से जुडी शिकायतो की सुनवाई की। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कटरा दुग्धा पुरवारा की दलित महिला सुशीला के साथ मारपीट की घटना मे एफआईआर दर्ज न होने पर एएसपी ने सीओ से नाराजगी जताई। एएसपी ने कोतवाल को तलब कर फौरन मामले मे एफआईआर दर्ज करने का फरमान सुनाया। समाधान दिवस का संचालन तहसीलदार जावेद अंसारी ने किया। इस मौके पर सीओ जगमोहन, नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, ईओ सुभाषचंद्र सिंह, बीडीओ लालगंज मुनव्वर खां, बीडीओ रामपुर संग्रामगढ़ दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।
Comments