संचारी रोग नियंत्रण के लिए विभागीय समन्वय से पूर्ण की जाये कार्य योजना--तहसीलदार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 June, 2021 19:17
- 451

प्रतापगढ
18.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संचारी रोग नियंत्रण के लिए विभागीय समन्वय से पूर्ण की जाय कार्ययोजना-तहसीलदार
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार मे शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण को लेकर वृहद कार्ययोजना पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य एवं बाल विकास तथा प्राथमिक शिक्षा एवं विकास विभाग के मध्य समन्वय स्थापित कर गांवों मे स्वच्छता पर विशेष कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए। उन्होनें कहा कि संचारी रोग से बचाव के लिए सभी विभागों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर घर घर जागरूकता अभियान मे भी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। उन्होनें अफसरों से कहा कि वह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के इस अभियान को लेकर पूरी तरह सजगता व सतर्कता बरतें। बैठक मे अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि आगामी एक जून से जुलाई माह तक संचारी रोग नियंत्रण को लेकर कार्य योजना को अमल मे लाया जाएगा। सीडीपीओ रामपुर अनुपम मिश्रा ने बैठक मे विभागीय कार्यवृत्ति की जानकारी दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी मो. रिजवान व बीडीओ लालगंज मुनौव्वर खॉन ने भी अभियान को लेकर विभागीय समन्वय को प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया। बैठक का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आरती द्विवेदी ने किया। इस मौके पर सांगीपुर अधीक्षक डा. आनंद त्रिपाठी, संग्रामगढ़ अधीक्षक डा. दिनेश व लक्ष्मणपुर के चिकित्साधीक्षक डा. रत्नेश, अभियान के समन्वयक एसपी चौबे, बीपीएम बृजेश पाण्डेय ने भी सुझाव रखे।
Comments