जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिला अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओ को सुना एवं निस्तारण का दिया निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 July, 2021 19:19
- 664

प्रतापगढ
31.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अनुदानपरक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार येजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिला बैंक समन्वयकों को लक्ष्य के सापेक्ष ऋण स्वीकृत एवं वितरण करने के निर्देश दिये। इसी के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल की भी समीक्षा की गई व सम्बन्धित विभागों को स्वीकृति, अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं अनुमोदन आनलाइन पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये। बैठक में उद्यमियों द्वारा जीजीआईसी व पंजाबी मार्केट में 11000 केवी विद्युत लाइन को शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को अतिशीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करते हुये समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत स्वीकृति उपरान्त बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक चिलबिला द्वारा ऋण न प्रदान करने की शिकायत भी उद्यमियों द्वारा की गई जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार एवं उद्यमियों में मोहम्मद अनाम, रोशन लाल ऊमरवैश्य, दिनेश बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 10 परंपरागत कारीगरों को प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र एवं टूलकिट का वितरण किया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र व टूलकिट वितरण किया उनमें दर्जी ट्रेड की सपना, रीना पाण्डेय, कंचन, नीशा यादव, नीतिन कुमार यादव, नाई ट्रेड के राजकुमार शर्मा व मो0 दिलशाद तथा सोनार ट्रेड के जगदीश चन्द्र कौशल, प्रिया सोनी व बीरू सोनी के नाम सम्मिलित है।
Comments